धरमपुरी: धानी के एक घर में घुसी जहरीली ब्लैक नागिन, रेस्क्यू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
धानी में एक मकान में जहरीली ब्लैक नागिन घुसने से हड़कंप मच गया और परिवार में अफरा तफरी मच गई दरअसल धानी निवासी गेंदालाल राजपुरोहित के घर बीती रात एक नागिन जंगल से आकर घुस गई जो दिखने में काफी खतरनाक लग रही थी।