धरमपुरी: धरमपुरी में बेमौसम बारिश से किसान परेशान, कपास, मक्का और सोयाबीन की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
धरमपुरी क्षैत्र में लगातार हो रही बे-मौसम बारिश नें किसानों की कमर ही तोड़ कर रख दी है, दिनांक 29 अक्टूबर सुबह 10:35 बजे किसानों ने चर्चा करते हुए बताया कि पहले ही सोयाबीन कि फसल खराब मौसम के चलते बर्बाद हो चुकी थी, वहीं अब बे-मौसम हुई बारिश ने किसानों की खेतों में लहलाती कपास की फसल को पूरी तरीके से खराब कर दिया, है।