मंडला: ग्राम दलका गोपांगी के आंगनबाड़ी केंद्र का जिला पंचायत CEO शाश्वत सिंह ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
Mandla, Mandla | Nov 30, 2025 सीईओ जिला पंचायत श्री शाश्वत सिंह मीना ने शनिवार को शाम 4 बजे ग्राम दलका गोपांगी के आंगनबाड़ी केंद्र का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों के केंद्र में आने के समय, पोषण आहार, खेल- कूद, बच्चों की आयु के अनुपात में वजन तथा सीखने- सिखाने की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।