खंडवा नगर: खंडवा में मिशन अमृत संचय की शुरुआत, पार्षदों को वर्षा जल बचाने की तकनीक सिखाई गई
नगर निगम खंडवा ने दस नवम्बर को एस.एन. कॉलेज में पार्षदों व जल समितियों की कार्यशाला आयोजित कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता गड्ढा, सूखे बोरवेल रिचार्ज जैसी तकनीकें सिखाईं। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देश व महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में सभी ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। यह जानकारी सोमवार शाम 5 बजे के लगभग की है