नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़: उदपुरिया में मरीज को 2 किमी चारपाई पर कीचड़ से ले गए, इलाज न मिलने से मौत
नरसिंहगढ़ के उदयपुरिया कालोनी का एक वीडियो मंगलबार को सुबह10 बजे आया हे।जिसमें मरीज को चारपाई पर सुलाकर कीचड़ भरे रस्ते से अस्पताल ले जाते दिखे।आय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी जान चली गई।वही अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नहीं तलब किनारे खुले समान में अंतिम संस्कार किया गया ।जिसका वीडियो वायरल हो रहा हे।