दुर्ग: थाना पुलगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गनिवारी में हुए दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
Durg, Durg | Oct 14, 2025 थाना पुलगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गनिवारी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का फरार आरोपी गिरफ्तार आज मंगलवार को शाम 5 बजे जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है 6 मार्च 2024 को दादी एवं पोती की की गई थी हत्या आरोपी चुमेन्द्र निषाद, पंकज निषाद एवं मार्शल राजपूत के व्दारा योजनाबद्ध तरीके से घटना को दिया गया अंजाम