राजापुर: राजापुर के पटवरिया सनी गांव में नाली की गंदगी को लेकर महिला से बात करने पर नाराज पड़ोसियों ने की मारपीट
राजापुर के पटवारिया गांव मे बीते रविवार की सुबह 11बजे पड़ोसियों भोला,किशन और उसकी मां ने महिला गुज्जी पत्नी चुनकाई के साथ मारपीट की है। पीड़िता ने बताया कि नाली मे गंदगी को लेकर पड़ोसी महिला से चर्चा करने पर उनके साथ मारपीट की गई है।वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पीड़िता का आज सोमवार की दोपहर 12:30 बजे जिला अस्पताल मेडिकल जांच कराया है।