थरथरी: चंडी कार्यशाला में अपर जिला प्रबंधक ने चंडी, थरथरी व नगरनौसा के डीलरों संग खाद्यान्न गुणवत्ता पर की बैठक
चंडी प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यशाला भवन में गुरुवार की दोपहर 12 बजे नगरनौसा,थरथरी व चंडी प्रखंड के डीलर के साथ अपर जिला प्रबंधक ने खाद्यान्न की गुणवत्ता व कमतौल को लेकर बैठक हुई। बैठक में डीलरों ने कहा कि डोर स्टेप डिलेवरी द्वारा विक्रेताओं के पास जो खाद्यान्न पहुंचता है वह खाद्यान्न गुणवत्तापूर्ण पूर्ण नहीं रहता है। साथ ही खाद्यान्न को बोरा का भी वजन नहीं