भीलवाड़ा। जहां कड़ाके की ठंड लोगों को अलाव के पास सिमटने पर मजबूर कर रही है, वहीं भीलवाड़ा की सड़कों पर एक शख्स ने ऐसा नज़ारा पेश किया कि देखने वाले हैरान रह गए। नीचे धधकती आग और ऊपर जलते पेड़ के ठूंठ पर चढ़कर फिल्मी गानों पर थिरकता यह ‘देसी डांसर’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।