नाथूसरी चौपटा: एसपी ने गांव रूपावास में कहा, नशा समाज का दुश्मन, नशे के खिलाफ मुहिम में सभी निभाएं भूमिका
सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने कहा कि नशा समाज का साझां दुश्मन है,इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाएं तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहोयग करें। एसपी मंगलवार को गांव रूपावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं व आमजन को संबोधित कर रहे थे l