राजनांदगांव: सुकुलदैहान चौकी पुलिस ने वाद विवाद और हो-हल्ला की सूचना पर एक व्यक्ति के खिलाफ की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान चौकी पुलिस ने सुकुलदैहान चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा में वाद विवाद और हो-हल्ला की सूचना पर एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की हैं,पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया हैं।