बेरो: गढ़ाटोली की करुण कहानी: विकास के नाम पर सिर्फ वादे, हकीकत में लोग बेहाल
Bero, Ranchi | Oct 11, 2025 *🌧️ गढ़ाटोली त्रासदी — विकास के वादे और हकीकत में बेघर लोग* बेड़ो प्रखंड के चचकपी पंचायत अंतर्गत गढ़ाटोली गांव में लगातार बारिश और सरकारी अनदेखी ने मचाई तबाही। अधिकतर कच्चे मकान ढह गए, लोग तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर। सड़कें टूटी, पानी गंदा, बीमारियों का खतरा। मुखिया पार्वती उराईन ने प्रशासन से राहत व आवास की मांग की।