थरथरी: भतहर गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर की नारेबाजी
थरथरी प्रखण्ड के भतहर गांव में सोमवार की दोपहर एक बजे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं बैनर लगा नारेबाजी किया। भतहर गांव के खास महाल 195 के ग्रामवासियों ने बैनर टांगकर सड़क निर्माण की मांग तेज कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि भतहर काली स्थान से आंगनवाड़ी केंद्र होते हुए दलित टोला तक सड़क निर्माण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित