मैहर: #कुंडा विधायक राजा भैया का समर्थको ने मैंहर में किया स्वागत।
उत्तर प्रदेश राज्य की राजनीति में सदैव सुर्खियों में रहने वाले कुंडा विधायक राजा भैया गुरुवार के दिन मैंहर पहुच आस्था के साथ किये मा शारदा के दर्शन।इस दौरान समर्थको ने उन्हें चुनरी भेट कर किया जोरदार स्वागत।साथ ही उंचेहरा में भी समर्थको ने किया उनका स्वागत किया गया।जहां से वह सीधा उत्तर प्रदेश राज्य के कुंडा शहर हुए रवाना।