मुशहरी: सांसद मनोज तिवारी मुजफ्फरपुर में नामांकन आशीर्वाद सभा में पहुंचे, कहा एनडीए सभी सीट जीतेगा
सांसद मनोज तिवारी मुजफ्फरपुर में नामांकन आशीर्वाद सभा में पहुंचे उन्होंने बताया श्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चिराग पासवान जी के जोश उपेंद्र कुशवाहा जी की अनुभव और जितेंद्र राम मांझी जी के तपस्या से एनडीए को अपार बहुमत मिलेगी और हम लोग सभी सीट जीतकर के आएंगे।