परैया: परैया में विधानसभा चुनाव 2025 की आचार संहिता को लेकर प्रशासनिक अधिकारी ने राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटवाए
Paraiya, Gaya | Oct 7, 2025 परैया के विभिन्न क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर मंगलवार संध्या तक हटा दिया गया। BDO आई एस ट्विंकल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के दौरान तमाम राजनीतिक दलों के सभी बैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी, जिसमें CO व SHO भी शामिल रहे।