दौसा: जिले में खुले में बेखौफ हो रही थी विद्युत चोरी, बिजली विभाग की फ्लाइंग टीम ने 1000 स्थान पर की कार्रवाई
Dausa, Dausa | Oct 13, 2025 जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दौसा की ओर से अधीक्षण अभियंता एम.एल. मीना के निर्देशन में दिनांक 13.10.2025 सोमवार को जिलेभर में विद्युत चोरी को रोकने के लिए निगम के विद्युत पोलों पर विद्युत कनेक्शन सर्विस लाइन के अलावा अनाधिकृत रूप से अतिरिक्त सर्विस लाइन (पैरेलल सर्विस लाइन) लगाकर एवं अवैध वायर लगाकर की जा रही अवैध hocking में समस्त प्रयोग किए जाने वा