मुख्यालय पधर में सब जज कोर्ट स्थापित करवाने को लेकर किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए बार एसोसिएशन पधर के अध्यक्ष विपत राम मुगलाना ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर का वीरवार को विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सब जज कोर्ट खुलने से पधर एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब न्यायिक सेवाएँ नज़दीक ही उपलब्ध हो रही हैं, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।