चित्तौड़गढ़: बूथ संख्या 160 पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते बीएलओ को किया गया निलंबित
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2026 के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ पहलवान नायक को निलंबित किया गया है। नायक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरडी, ब्लॉक चित्तौड़गढ़ में अध्यापक हैं और राउमावि सैंथी के पश्चिम भाग के बूथ संख्या 160 के बीएलओ थे।