डेहर: देहवी में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने गांव के व्यक्ति पर दराटी से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया, पुलिस में दी शिकायत
Dehar, Mandi | Oct 20, 2025 देहवी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग ने गांव के एक व्यक्ति पर उसका रास्ता रोकते हुए गाली गलौच करते हुए डराटी से हमला बोलकर घायल कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर की पुलिस चौकी डैहर में शिकायत दर्ज करवाई है।दराटी के हमले से बुजुर्ग को हाथ व सिर पर चोटें आई है dsp भारत भूषण ने सोमवार दोपहर 2 बजे बताया कि मामले में जांच जारी है।