कोंच तहसील परिसर में बुधवार दोपहर 4 बजे कैलिया क्षेत्र की ग्राम भडारी निवासी रिंकी देवी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम भडारी से कोंच सीओ आफिस मारपीट की शिकायत करने आयी थी, जब वह तहसील पहुंची तभी रिंकीं अचानक गश खाकर बाइक से गिर पडी तथा बेशुध हो गयी, देखते ही देखते वहां भीड एकत्रित हो गयी, वही जानकारी लगते ही एसडीएम ज्योति सिंह मौके पर पहुंच गयी।