भीलवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नवाचार संस्थान बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएगा, जिला प्रशासन से मांगा सहयोग
भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे, नागरिक समाज संगठन नवाचार संस्थान ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को सौंपे गए एक ज्ञापन में जिले में दिवाली से 26 जनवरी तक बाल विवाह के खिलाफ एक सघन और व्यापक अभियान चलाने में सहयोग मांगा।