बगहा: दोन क्षेत्र में SSB ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास
बगहा में SSB ने बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपुर तरीके से संपन्न कराने को लेकर भारत नेपाल सीमा से सटे वनवर्ती दोन क्षेत्र में शस्त्र सीमा बल 65 बटालियन ने दंगा नियंत्रण अभ्यास का आयोजन किया है यह अभ्यास विधानसभ चुनाव को लेकर किया गया है SSB 65वीं वहांनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के दिशा निर्देश पर की गई है, बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे