खाचरौद: फर्नाजी मेले में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त
जनपद पंचायत खाचरौद के सौजन्य से ऐतिहासिक फर्नाजी देवनारायण मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाले मेले में आज मेला समिति द्वारा निर्धारित कर वसूली  वर्षों से नहीं देने वाले तथा शासकीय भूमि को निजी भूमि बताकर व्यापारियों से धन उगाही करने वालों की रणनीति पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गिर्राज शर्मा ने तथा मेला अधिकारी  चुन्नीलाल परमार ने एक रणनीति के तहत पानी फेरते हुए ।