अटरू: बाराँ में वाहन रैली निकालकर मतदान के लिए किया गया जागरूक
Atru, Baran | Oct 14, 2025 बारां,जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर एव सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में 11 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया ,वही मांगरोल में एसडीओ सौरभ भाम्बू ने सीसवाली तिराहे से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।