कर्रा: कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहु-काटमकुकु जंगल में मिली युवती की नग्न अवस्था में सर कुचली लाश
Karra, Khunti | Dec 2, 2025 कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू-कटमकुकु जंगल के बीच में मंगलवार शाम को कर्रा पुलिस को एक नग्न अवस्था में सर कुचला करीब 20 वर्षीय एक युवती का शव बरामद किया गया. जिससे आसपास के क्षेत्र में फिर से एक बार शर्मसार करने वाली घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना गया है ज्ञात हो कि मंगलवार शाम को कर्रा पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मुरहु-काटमकुकु जंगल के नग्न