भुसावर: विधायक बहादुर सिंह कोली ने भुसावर के गाँव पथैना में राजवीर वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली भुसावर उपखंड के गांव पथैना पहुंचे । जहां विगत दोनों पोखर में डूब कर मौत हो जाने पर राजवीर वाल्मीकि के घर पहुंचे। मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं पर परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। आपको बता दें कि राजवीर वाल्मीकि अपनी दादी के अंतिम स