भुसावर: नैवाड़ा में 23 वर्षीय महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की, पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया
गांव नैवाडा मे 23 साल की महिला शिक्षा पत्नी पुष्पेंद्र मीणा ने अपने मकान के रिहायशी कमरे मे चुन्नी से फंदा बनाकर छत के कुन्दे से बाँध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । मृतका के परिजनो को मोबाईल से सूचना मिली । सूचना पर हलैना पुलिस पहुँची। मृतका के शव को मोर्चरी सीएचसी हलैना मे रखवाया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कार्यवाही करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।