भुसावर: गांव पथेना की पोखर में कूदा एक युवक, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी
शनिवार दोपहर 3:00 मिली जानकारी के अनुसार भुसावर उपखंड के गांव पथैना में एक युवक पोखर में कूद गया जिसकी जानकारी मिलते ही काफी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने सूचना खेड़ली मोड थाना पुलिस को भी सूचना दी।प्रशासन के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताया और सड़क पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। खेड़ली मोड थाना पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों से वार