भुसावर: महाराजपुरा गांव में एक खेत में रखे पशुचारे में लगी आग, 150 मन पशु चारा जल गया, दमकल ने पाया आग पर काबू
भुसावर उपखंड के महाराजपुरा गांव में एक खेत में रखे पशुचारे में आग लग गई। सूचना मिलते ही भुसावर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। गांव महाराजपुरा निवासी मोतीराम पुत्र शोभाराम ब्राह्मण के खेत पर रखे लगभग 150 मन पशुचारा (कड़बी) अज्ञात कारणों से जलकर खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया।