पचोर: पचोर में दिवंगत शीला देवी के निधन पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने श्रद्धांजलि अर्पित की
राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने मंगलवार को शाम करीब 5:00 बजे पचोर में दिवंगत शीला देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए ।जहां सांसद रोड में नगर ने दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और परिजनों के साथ बैठकर शोक संबंध बनाए व्यक्त की।