कोचस: कोचस वार्ड नंबर 4 में नली-गली का निर्माण न होने से स्कूली छात्र एवं लोग कीचड़ और गंदे पानी में आने-जाने को मजबूर
Kochas, Rohtas | Oct 8, 2025 कोचस नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में नली गली का निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी एवं कीचड़ में आने जाने को स्कूली छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन है। वार्ड नंबर 4 निवासी ने बताया कि नाली गली के निर्माण को लेकर कई बार कोचस नगर पंचायत के चेयरमैन, उप चेयरमैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं वार्ड पार्षद को कहा गया लेकिन आज तक नली गली का निर्माण नहीं कराया गया।....