रजौन: नवादा बाजार पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ इलाके में निकाला फ्लैग मार्च, शांति का दिया संदेश
Rajaun, Banka | Oct 14, 2025 सहायक थाना नवादा बाजार की पुलिस ने मंगलवार की संध्या करीब 5:00 बजे अर्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया । फ्लैग मार्च रानीटीकर खरौनी एवं बाबरचक गांवों से होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ ।