हुज़ूर: भोपाल: नर्सिंग कॉलेज घोटाले में नया मोड़, NSUI ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई
Huzur, Bhopal | Oct 10, 2025 भोपाल में नर्सिंग कॉलेज घोटाले का नया मोड़, NSUI ने की क्राइम ब्रांच में शिकायत,भोपाल। नर्सिंग कॉलेज घोटाले में नया खुलासा सामने आया है। NSUI ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग कॉलेज संचालक नर्सिंग काउंसिल अधिकारियों से मिलकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। NSUI कार्यकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दी और मांग की कि जिन कॉलेजों में फैकल्टी नहीं है, उनकी जांच की जाए।