तिसरी: बीडीओ ने दिया आश्वासन, अर्जुन भुला को जल्द मिलेगा आवास का लाभ
Tisri, Giridih | Nov 4, 2025 तिसरी प्रखंड अंतर्गत गड़कुरा पंचायत के बरत्तल्ला गांव निवासी बुधन भुला का पुत्र अर्जुन भूला पिछले कई वर्षो से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने को मजबुर थे। जे एम एम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल और बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीब उद्दीन ने इस गरीब परिवार से मिलकर जल्द ही आवास दिलाने का आश्वाशन दिए थे ।