भीलवाड़ा: टेक्सटाइल पार्क को लगे पंख, सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से राज्य सरकार ने ₹221 करोड़ की मंजूरी दी
भीलवाड़ा।जिले की हुरड़ा तहसील के रूपाहेली में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के विकास कार्य के लिए बड़ी खबर सांसद अग्रवाल के अथक प्रयासों से राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रिको की ओर से 221 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। गौरतलब है कि साँसद अग्रवाल के चुनावी वादों में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना प्रथम स्थान पर थी जिसे पूरा करते हुएभीलवाड़ा वासियो को बड़ा तोहफा।