राजगढ़ चौराहे पर 24 अप्रैल 2003 को हुए चर्चित गैंगवार मामले में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है।विशेष न्यायाधीश राजेश भंडारी ने शासन बनाम महेश यादव आदि प्रकरण में आरोपी मुकेश यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 302, 149, 307 एवं 120-बी के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही न्यायालय ने आरोपी पर 36 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।