सहसवान: एक सप्ताह पहले जुनाबई के साप्ताहिक बाजार में भैंस बेचने गया युवक लापता, नहीं मिला कोई सुराग
थाना जरीफनगर क्षेत्र निवासी एक युवक उमेश कुमार यादव पुत्र शिवनारायण निवासी दांदरा 01 नंबर 2025 को जूनाबई के साप्ताहिक बाजार में भैस बेचने के लिये गये थे, लेकिन बापस नहीं लौटे हैं। लापता उमेश के पिता शिवनारायण नें बताया उमेश को ढूढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं लग रहा हैं। उमेश के लापता होने सें परिवार बहुत दुखी हैं।