भीलवाड़ा: विधायक अशोक कोठारी ने जनहित का मुद्दा उठाया, भवन विहीन सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन की मांग की, सीएम को लिखा पत्र
भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण जनहित का मुद्दा उठाया है। विधायक कोठारी ने विभिन्न विभागों के ऐसे सरकारी कार्यालयों को शीघ्र भूमि आवंटित कराने की मांग की है, जो वर्षों से किराए के भवनों या खातेदारी भूमियों में संचालित हो रहे हैं।