रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड के पथरिया, महुबना आदि पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजित, कार्यक्रम समापन
Ramgarh, Dumka | Nov 28, 2025 रामगढ़/झारखंड सरकार रजत जयंती वर्ष पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर कार्यक्रम शुक्रवार को महुबना, पथरिया,अमडापहाडी,सिलठा बी पंचायतो मे आयोजित किया गया मुख्य अतिथियों में बीडीओ प्रमुख,जिप सदस्य ने लाभुको के बीच धोती साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया इसके साथ ही शुक्रवार 3,00 पीएम को सात दिनो से चल रहे कार्यक्रम का समापन हो गया