पोड़ैयाहाट: छठ को देखते हुए कझिया नदी के घाटों को तैयार करने में जुटा गोड्डा जिला प्रशासन
छठ को देखते हुए कझिया नदी घाटों को तैयार करने में गोड्डा जिला प्रशासन जुट गया है। गुरुवार को भी जेसीबी आदि से घाटों के साफ सफाई की गई। नगर परिषद गोड्डा के सिटी मैनेजर ने उम्मीद जताई है कि त्योहार के पूर्व ही सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।