कोंडागांव: फरसगांव के ग्राम बड़गई में सीमा विवाद में 15 से 20 किसानों की खड़ी फसल बर्बाद, ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में की शिकायत
कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गई के किसानों ने पड़ोसी ग्राम भोंगापाल के ग्रामीणों पर उनकी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है। बड़गई के 15 से 20 किसानों की फसलें कथित तौर पर बर्बाद कर दी गई हैं, जिसके बाद पीड़ित किसानों ने तहसील कार्यालय फरसगांव में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उचित कार्रवाई की मांग की है।