फर्रुखाबाद: मोहल्ला कृष्ण बलराम नगर में घरेलू विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला कृष्ण बलरामनगर निवासी 60 वर्षीय सुधीर कश्यप पुत्र प्रेमशंकर का घर मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों ने मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बताया कि शराब के नशे में सुधीर कश्यप ने सभी को घर से भगा दिया और देर रात सुधीर कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन मौके पर पहुंचे। तो शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।