नीमच नगर: ₹11 लाख के भुगतान से बचने हेतु सरपंच पर झूठा केस, बामनवड़ी के ग्रामीण SP और MLA के पास पहुँचे
नीमच की बामन बर्डी पंचायत के सरपंच विक्रम सिंह पर उद्योगपति अनिल नाहटा द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज कराने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक (SP) और विधायक दिलीप सिंह परिहार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योगपति नाहटा, सरपंच की जेसीबी के 11.75 लाख रुपये के भुगतान से बचने के लिए उन्हें फंसा रहे हैं।