पलवल: ललपुरा गाँव में 5 नवंबर को 52 पाल की कथा की तैयारी का जायजा लेने पहुँचे पूर्व मंत्री करन दलाल
Palwal, Palwal | Nov 4, 2025 पलवल के ललपुरा गाँव में 5 नवम्बर को आयोजित होगी वाली 52 पाल की कथा, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित तमाम मंत्रियों और कई दलों के नेताओं को दिया गया निमंत्रण. पूर्व मंत्री करन दलाल कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुँचे ललपुरा गाँव. आयोजक राजेश देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैँ