डुमरिया: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस का अभियान जारी
Dumaria, Gaya | Nov 10, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मैगरा थाना क्षेत्र के छापड़िया पहाड़ी जंगल में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक देसी कट्टा और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई रविवार की शाम 5 बजे की गई।