सहसवान: जरीफनगर थाना पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा दिनांक 29.10.2025 को 01 वाछिंत अभियुक्त 1. सुशील कुमार पुत्र राममूर्ति गुप्ता निवासी डी0 ब्लाक गली नंबर 01 संगम विहार थाना संगम विहार दिल्ली सम्बन्धित मु0अ0स0 131/2025 धारा 191(2)/333/115(2)/352/108 बीएनएस मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।