कमरऊ: कमरऊ में नेशनल हाइवे की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, कई लोग बेघर होने की कगार पर#jansmsaya
Kamrau, Sirmaur | Jun 27, 2025 शुक्रवार को 6 बजे कमरऊ निवासी के लोगों ने सोशल मीडिया पर एक विडिओ डाली और मीडिया कों भी यह विडिओ दी जिसमें लोगों पर नेशनल हाईवे की लापरवाही भारी पड़ रही है, जो बात किसी से छुपी नहीं है, यहाँ के लोगों का कहना है की कई लोगों के घर बेघर होने की कगार पर हैँ.