टीकमगढ़: टीकमगढ़: पुरानी रंजिश में मारपीट, घायल के परिजनों ने SP से न्याय की गुहार लगाई, जांच की मांग
पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के लगे आरोप, घायल के परिजनों ने एस पी ऑफिस में लगाई न्याय कि गुहार आवेदन में बताया गया है कि ओमप्रकाश सूत्रकार (कोरी) के साथ मयंक सोनी एवं जितेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा पुरानी बुराई को लेकर प्रवीण चौधरी के फोन के माध्यम से बुलाकर मारपीट किये जाने एवं जाति सूचक शब्दो से अपमानित किये जाने के आरोप लगाए आरोप,