सासाराम: सासाराम एसपी जैन कॉलेज के पास टोटो की टक्कर से सब्जी दुकानदार घायल
Sasaram, Rohtas | Jul 26, 2024 सासाराम एसपी जैन कॉलेज के पास टोटो की टक्कर से एक सब्जी दुकानदार घायल हो गया। सब्जी दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में कराया गया। घायल दुकानदार पायलट धाम की नजदीक मैदानी के शशिकांत कुमार बताया गया है।